
Bihar Police SI Vacancy 2025 | BPSSC Sub Inspector Recruitment 2025 | Bihar Police SI Prohibition Notification 2025 | Bihar SI Online Form 2025 | BPSSC SI Vacancy Apply Online | Bihar Police SI Eligibility 2025 | BPSSC SI Exam Date 2025
Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC): BPSSC की ओर से सब इंस्पेक्टर SI Prohibition के कुल 28 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। ग्रेजुएट कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 37 वर्ष वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं महिला कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकारी नियम अनुसार छूट का भी प्रावधान है।
BPSSC Sub Inspector SI Total Posts
पद का नाम: Sub Inspector (SI) Prohibition
कुल पद: 28
BPSSC Sub Inspector SI Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री।
- विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
BPSSC Sub Inspector SI Age Limit [आयु सीमा (01/08/2024 को)]
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु (पुरुष): 37 वर्ष
- अधिकतम आयु (महिला): 40 वर्ष
- नियमानुसार आयु में छूट उपलब्ध।
BPSSC Sub Inspector SI Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
बिहार BPSSC सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए 27 फरवरी 2025 से लेकर 27 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन प्रारंभ: 27/02/2025
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/03/2025
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 27/03/2025
- परीक्षा तिथि: अनुसूची के अनुसार
Apply also : Allahabad High Court Research Associates Recruitment 2025 – Apply Online for 36 Posts
BPSSC Sub Inspector SI Application Fee (आवेदन शुल्क)
सामान्य ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के साथ अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹700 रखा गया है। इसके अलावा एससी-एसटी एवं बिहार की महिला उम्मीदवार के लिए ₹400 का आवेदन शुल्क रखा गया। स्कूल का भुगतान आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
- सामान्य / ओबीसी / EWS / अन्य राज्य: ₹700/-
- एससी / एसटी / बिहार की महिला उम्मीदवार: ₹400/-
- भुगतान माध्यम: ऑनलाइन / ऑफलाइन
BPSSC Sub Inspector SI शारीरिक पात्रता (Physical Eligibility)
BPSSC SI के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी का क्राइटेरिया मेल एवं फीमेल कैंडिडेट के लिए अलग-अलग रखा गया है।
पुरुष उम्मीदवार
- ऊँचाई:
- सामान्य / ओबीसी: 165 CMS
- अन्य श्रेणी: 160 CMS
- छाती (Chest):
- सामान्य / ओबीसी: 81-86 CMS
- अन्य श्रेणी: 79-84 CMS
- दौड़: 1.6 किमी 6 मिनट 30 सेकंड में
- ऊँची कूद: 4 फीट
- लंबी कूद: 12 फीट
- गोला फेंक: 16 पाउंड 16 फीट तक
महिला उम्मीदवार
- ऊँचाई: 155 CMS
- दौड़: 1 किमी 6 मिनट में
- ऊँची कूद: 3 फीट
- लंबी कूद: 9 फीट
- गोला फेंक: 12 पाउंड 10 फीट तक
BPSSC Sub Inspector SI Apply Process (आवेदन प्रक्रिया)
BPSSC की SI भर्ती के लिए 27 फरवरी से 27 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हुए हैं। ऑनलाइन माध्यम से किस प्रकार आवेदन करना है इसके लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा जरूर पढ़ें। आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन वीडियो यूट्यूब पर देखकर भी आवेदन कर सकते हैं या नजदीकी ई मित्र से कर सकते हैं।
- उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से 27 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें – शैक्षणिक योग्यता, पहचान प्रमाण, पता विवरण आदि।
- फॉर्म जमा करने से पहले सभी प्रविष्टियों की जाँच करें।
- यदि आवेदन शुल्क आवश्यक है, तो उसका भुगतान करें।
- अंतिम सबमिट के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य लें।
BPSSC Sub Inspector SI Official Website (अधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन लिंक)
- ऑनलाइन आवेदन: Click Here
- अधिसूचना डाउनलोड करें: Click Here
- BPSSC आधिकारिक वेबसाइट: BPSSC Official Website